डे मील खिलाने को लेकर ऊहापोह में शिक्षक, घर-घर जाकर बच्चों की हो रही तलाश

बहरागोड़ा : मधुआबेड़ा में ग्रामीणों ने श्रमदान कर स्वर्णरेखा नदी पर बनाया पुल

Baharagora (Himanghshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड में दो वर्ष पश्चात हावड़ा हाट के लगने से ग्रामीणों में उत्साह है. हावड़ा हाट में आने-जाने के लिए गुड़ाबांदा प्रखंड के लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए मधुआबेड़ा गांव के ग्रामीणों ने पहल की है. श्रमदान कर स्वर्णरेखा नदी पर बांस और लकड़ी का पुल का निर्माण किया है. बांस का पुल बनने से अब नदी के उस पार बसे गुड़ाबांदा प्रखंड के पाथरपाड़ा, स्वर्गछिड़ा, भुरसान, मुचियासाइ, कैमा, माकड़ी, जादूमाकड़ी समेत अन्य गांव के लोगों को 15 से 18 किलोमीटर की दूरी तय कर अब बहरागोड़ा नहीं आना पड़ेगा. बांस के पुलिया बनने से इन गांव के बहरागोड़ा की दूरी कम हो जाएगी. इसे भी पढ़ें : मिड">https://lagatar.in/teacher-in-a-rush-to-feed-mid-day-meal-going-door-to-door-looking-for-children/">मिड
डे मील खिलाने को लेकर ऊहापोह में शिक्षक, घर-घर जाकर बच्चों की हो रही तलाश
डे मील खिलाने को लेकर ऊहापोह में शिक्षक, घर-घर जाकर बच्चों की हो रही तलाश